
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उरसुला वॉनडेर लेयेन से कोरोना महामारी संकट पर चर्चा की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का मुक़ाबला करने में यूरोपीय संघ की ओर से मिली मदद और साथ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ।
भारत और यूरोपीय संघ के बीच आठ मई को एक मीटिंग होनी है जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि इससे कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ रणनीतिक साझेदारी को एक नई दिशा मिलेगी ।
Spoke to President of the EU Commission @vonderleyen and thanked EU for support and assistance to India’s COVID response.
We discussed India-EU Leaders’ Meeting on 8 May. I am confident that the Meeting will provide a new momentum to our Strategic Partnership.— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2021
यूरोपीय संघ कमीशन की अध्यक्ष ने भी ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत हुई ।
Good call with Prime Minister @narendramodi in preparation of the EU-India Summit:
Team Europe stands in deep solidarity with our democratic partner India.We are providing rapid support and are delivering assistance to fight COVID19. pic.twitter.com/xeQAUCYC68
— Ursula von der Leyen (@vonderleyen) May 3, 2021
हालांकि यह बातचीत सिर्फ़ कोरोना संकट तक ही सीमित नहीं थी ।
इसमें यूरोपीय संघ-भारत शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई ।
कमीशन की अध्यक्ष की ओर से कहा गया है कि यूरोपीय संघ अपने लोकतांत्रिक साझेदार भारत के साथ इस संकट की घड़ी में पूरी तरह खड़ा है ।
उनकी ओर से आश्वासन भी दिया गया है यूरोपीय संघ भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है और सहायता प्रदान कर रहा है ।