
NEET-PG को कम से कम चार महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है । इससे बड़ी संख्या में अनुभवी डॉक्टर कोविड ड्यूटी करके महामारी के इस संकट में सहयोग कर सकेंगे ।
इसके अलावा मेडिकल इंटर्न्स को उनके फ़ैकेल्टी के नेतृत्व में कोविड प्रबंधन की ड्यूटी में तैनात किया जाएगा ।
NEET-PG postponed for at least 4 months, this will make large number of qualified doctors available for COVID duties:PMO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2021
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पीएमओ के हवाले से लिखा है कि सौ दिन की कोविड ड्यूटी पूरी करने वाले डॉक्टरों को आने वाली सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी ।
इसके साथ ही एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र कोविड के मरीज़ों को टेली-परामर्श दे सकते हैं । साथ ही अपने फैकेल्टी की निगरानी में हल्के लक्षण वाले कोविड मरीज़ों को देख भी सकते हैं ।
बीएससी और जीएनएम क्वालिफाइड नर्सें भी फुल टाइम कोविड ड्यूटी कर सकती हैं । लेकिन सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में ।