
कानपुर । नरवल तहसील में सम्पूर्ण समाधान किया आयोजित । आज शनिवार को तहसील के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ । जहां जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार के द्वारा नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा लंबित प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए ।
नेहा शर्मा जिलाधिकारी ने बताया कि आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में 71 शिकायतें आई । राजस्व से सम्बंधित 38 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसे संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आदेशित किया गया । डीएम ने लेखपालो को फटकार लगाते हुए मौके पर ही निस्तारण कराया ।
बता दे लालूखेड़ा गांव निवासिनी भगाना ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उसके पति कामता की मौत हो गई थी । उसके बाद से ससुरालजन और लेखपाल की मिलीभगत जमीन का दाखिल खरिज न करके बेचने का दबाव बना रहे है । व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने नरवल क्षेत्र में वैकल्पिक खस्ताहाल मार्गों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा । जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के संदर्भ में सभी सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहाकि जिस भी विभाग में आईजीआरएस में शिकायतें विलम्ब हो उन्हें तत्काल निस्तारण किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को भूमाफियाओं की लिस्ट बनाकर तैयार की जाए । सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए ।
प्रमुख रूप से नेहा शर्मा जिलाधिकारी,डॉ० महेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी,डॉ० नेपाल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडीएम सिटी,एसीपी,अमित कुमार उपजिलाधिकारी, डीडीओ, बीडीओ,नायब तहसीलदार,डीपीआरो,डॉ रमेश कुमार सीएचसी अधीक्षक सरसौल,कानूनगो,जेई,चकबंदी विभाग पीडब्लूडी विभाग,जल विभाग,समाज कल्याण विभाग समेत समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।