
फतेहपुर । जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर ने बताया कि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,संतोष राय के निर्देशानुसार 29 मई 2022 को दिन रविवार को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के अधिकाधिक निस्तारण किये जाने के लिए बैठक में समस्त सम्बन्धित सम्मानित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया । नोडल अधिकारी पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर विशेष लोक अदालत में प्रेषित नोटिसों का शत प्रतिशत तामिला कराये जाने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा को निर्देशित किया गया ।
पराविधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से विशेष लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही बकाया दारों को यह भी अवगत कराया जा रहा है कि उनको विशेष लोक अदालत के दिवस में ब्याज में नियमानुसार छूट भी दी जायेगी ।
अतः समस्त बकायादारों से अनुरोध है 29 मई 2022 को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों को जिला न्यायालय फतेहपुर में आकर सुलह समझौते आधार पर अपने बाद का निस्तारण कराकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठाये ।