
बिन्दकी/फतेहपुर । घर से जंगल की ओर जा रहा युवक हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट आकर में चिपक गया । जिसके चलते हालत बिगड़ गई । आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था पर रास्ते में ही मौत हो गई । मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया । परिजन रो-रोकर बेहाल है । सूचना मिलने पर उप जिला अधिकारी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी सुभाष उम्र 40 वर्ष पुत्र रामराज रैदास अपने घर से जंगल की ओर जा रहा था । तभी रास्ते में हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया । जिसके चलते भीषण रूप से झुलस गया । हालत गंभीर देख परिजनों तथा ग्रामीणों ने मिलकर उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे जहां पर जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही युवक सुभाष ने दम तोड़ दिया । युवक की मौत की जानकारी परिजनों में हुई तो रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वहीं युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया हरदौली गांव में युवक का शव पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया ।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम, कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव ,हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सोनकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें ।
उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों तथा परिजनों को न्यायपूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया । वही सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । करंट में चिपक कर युवक की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल छाया हुआ है ।