
फतेहपुर । तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बाइक सवार महिला सभासद तथा उसके पति व पुत्र घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को दोपहर करीब तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार नगर पालिका परिषद बिंदकी की महिला सभासद मधु सोनकर उम्र 38 वर्ष तथा उनके पति सुनील कुमार उम्र 42 वर्ष तथा उनका 12 वर्षीय पुत्र अविनाश घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा। तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
बताते चलें कि मधु सोनकर पत्नी सुनील कुमार नगर के वार्ड नंबर 11 लाहौरी की सभासद है वह अपने पति सुनील कुमार तथा 12 वर्षीय पुत्र अविनाश के साथ बाइक द्वारा दरवेशाबाद गांव जा रही थी । तभी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव के समीप पेट्रोल पंप के निकट पिकअप की टक्कर से तीनो लोग घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और दुर्घटना में घायल महिला सभासद उनके पति तथा पुत्र के हाल-चाल की जानकारी ली ।