
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कोरोना संकट को देखते हुए कुछ अहम फ़ैसले लिए हैं ।
नेपाल में घरेलू उड़ानों को फिलहाल के लिए रोकने का फैसला किया गया है । यह फ़ैसला दो मई की आधी रात से ही लागू हो गया है ।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं पर भी प्रतिबंध लगाया जाना है ।
अथॉरिटी की ओर से जारी एक आपातकालीन नोटिस में कहा गया है कि दुनिया में फैले कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट को देखते हुए नेपाल की सरकार ने दो मई को कुछ अहम निर्णय लिए हैं । ये निर्णय विमान सेवाओं से जुड़े हुए हैं ताकि नेपाल अपने यहां इस संक्रमण को फैलने से रोक सके और बचाव कर सके ।
अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं पर 6 मई रात 11 बजकर 59 मिनट से लेकर 14 मई मध्यरात्रि तक के लिए रोक लगायी जाती है । हालांकि इस दौरान नेपाल और भारत के बीच एयर बबल समझौते के तहत हवाई यात्राओं पर रोक नहीं होगी ।
हालांकि भारत-नेपाल के बीच एयर ट्रैवल बबल समझौते के तहत हफ़्ते में सिर्फ़ दो ही विमान उड़ान भरेंगे । जिसमें से एक नेपाल एयरलाइंस का विमान होगा और एक एयर इंडिया का । लेकिन इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं ।
विमान से आने वाले सभी यात्रियों को अपने ख़र्च पर कम से कम दस दिन क्वारंटीन रहना होगा । ये यात्री सरकार द्वार सूचीबद्ध किये गए होटलों में क्वारंटीन होंगे और क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करने वाले को संक्रामक रोग अधिनियम 2020 के तहत सज़ा दी जाएगी ।