
पटना नगर निगम ने कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार के लिए 300 टन लकड़ी अलग अलग जगहों से मंगवाई है ।
पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सोमवार को बाकायदा पटना के तीन श्मशान घाटों (बांस घाट, खाजेकला घाट, गुलबी घाट) के लिए फोन नंबर जारी करके लोगों से अपील की है कि “ अंत्येष्टि घाट पर विद्दुत शवदाह गृह के माध्यम से अंत्येष्टि के लिए घाट पर पहुंचने से पहले संबंधित घाट के कंट्रोल रूम में कॉल करके अंत्येष्टि का समय निर्धारित कर लें ।”
साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि बांस घाट पर ही केवल कोविड मृतकों की अंत्येष्टि की जाएगी । बाकी दोनों घाट पर नॉन कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है । बांस घाट के अलावा नगर निगम पटना सिटी के वार्ड संख्या 70 में नंदगोला घाट पर भी कोविड संक्रमित मृतकों की अंत्येष्टि की व्यवस्था निगम कर रहा है ।
गौरतलब है कि श्मशान घाट पर अवैध वसूली को लेकर कई खबरें आई थी जिसके बाद घाट पर सी सी टी वी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है । साथ ही कोविड संक्रमित मृतकों की अंत्येष्टि निशुल्क करने का फैसला पहले ही निगम ने लिया था ।
आंकड़ो में देखे तो बिहार में 3 मई को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1,07,667 एक्टिव केस है । जबकि रिकवरी रेट 78.29 फीसदी है ।
राजधानी पटना में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 17,224 है । वहीं पटना में 3 मई को 24 मौत हुई जबकि राज्य की बात करें तो अब तक कुल 2821 मौत हो चुकी है ।
दूसरे राज्यों की तरह ही बिहार सरकार पर भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की सही संख्या छुपाने का आरोप लग रहा है ।