
केकेआर के दो खिलाड़ियों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दो सपोर्ट स्टाफ़ कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए हैं ।
सोमवार देर शाम आई टेस्ट रिपोर्ट में ये दावा किया गया है ।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, “चेन्नई सुपर किंग्स के दो सदस्य कोरोना पॉज़ीटिव पाये गए हैं । जिनमें से एक सपोर्ट स्टाफ़ के सदस्य हैं और एक एक बस क्लीनर ।
हालांकि उनके नाम ज़ाहिर नहीं कर सकते । टीम का ट्रेनिंग सेशन इसके कारण रद्द कर दिया गया है और सभी ज़रूरी एहतियात अपनाए जा रहे हैं ।”
शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के ख़िलाफ़ मैच खेला था । मौजूदा अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर है ।