
ममता बनर्जी पांच मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी ।
यह लगातार तीसरा मौक़ा होगा जब वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी । लगभग एक महीने तक आठ चरणों में हुए मतदान के बाद पश्चिम बंगाल में त्रिणमूल कांग्रेस को एकबार फिर बहुमत मिला है ।
Mamata Banerjee to take oath as Chief Minister on 5th May: West Bengal Minister and senior TMC leader Partha Chatterjee pic.twitter.com/KzWVXzbu0d
— ANI (@ANI) May 3, 2021
आठ चरणों में हुए मतदान के नतीजे दो मई देर रात तक आए । राज्य में कुल 292 विधानसभा सीटें हैं । 292 सीटों में से 213 सीटें जीतकर त्रिणमूल कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है । वहीं बीजेपी राज्य में दूसरे सबसे बड़े दल के रूप में सामने आयी है । बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की है ।