
कानपुर । 23 मई से 25 मई 2022 तक आयोजित अंडर 9 आयु वर्ग की राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता राजमुंद्र आंध्र प्रदेश में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के प्रसन्न द्विवेदी व कुलश्रेष्ठ ने रिकर्व बालक वर्ग की टीम प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर कानपुर व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया ।
जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर,महासचिव राजा भरत अवस्थी,उपाध्यक्ष यासिर इब्राहिम,यूथ आर्चरी अकैडमी किदवई नगर व एस एफ आर्चरी अकैडमी अर्मापुर के कोच संदीप कुमार पासवान,अभिषेक कुमार व दीपक शर्मा ने इन नन्हे-मुन्ने धनुर्धरओ की इस जीत पर बहुत-बहुत बधाई दी ।