
फतेहपुर । पुराने विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई । जिसमें दोनों पक्ष से कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । वहीं सभी घायलों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठी गांव में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हो गई । जिसमें 1 पक्ष से राम मनोहर यादव उम्र 60 वर्ष पुत्र रघुराज राम प्रताप यादव उम्र 65 वर्ष पुत्र रघुराज करण उम्र 16 वर्ष पुत्र रामसेवक तथा रामसेवक उम्र 52 वर्ष पुत्र रघुराज घायल हो गए ।
वहीं दूसरे पक्ष में विनोद यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र रामकिशन यादव तथा नीरज उम्र 18 वर्ष पुत्र विजयपाल यादव घायल हो गए । मारपीट की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी । वहीं सभी घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि पुराने विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ । गाली गलौज के बाद जमकर मारपीट हो गई । जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए ।