
बिन्दकी/फतेहपुर । पना पीना पेट और स्वास्थ्य के लिए बेहतर और लाभकारी है । खासकर गर्मियों में सभी को पीना चाहिए । यह बात उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने नगर के रामलीला मैदान के समीप महिला व्यापार मंडल द्वारा पना वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में लोग कोल्ड ड्रिंक या अन्य प्रकार के आधुनिक ठंडा पीने का काम करते हैं जो सेहत के लिए नुकसान पहुंचाते हैं ।
उन्होंने कहा कच्चे आम से बनाया गया पना लोग पुराने जमाने से पीते चले आ रहे हैं । यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निरूपा प्रताप ने कहा कि महिला व्यापार मंडल द्वारा समय-समय पर शरबत वितरण तथा पना वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।
इस मौके पर महिला व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर,महामंत्री किरण सोनी,कोषाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव,आशा देवी,रेखा देवी,सुमन,प्रीति देवी,रामा,ज्योति,सीमा गुप्ता,डॉली गुप्ता,वंदना देवी,दीपिका,व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद उर्फ मोना ओमर,वरिष्ठ व्यापारी विश्वनाथ गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।