
कानपुर । जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आज सर्किट हाउस का निरीक्षण किया । भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर नगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सर्किट हाउस का निरीक्षण कर कार्यो को युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने सर्किट हाउस में बन रहे प्रेसिडेंट हाउस का भी निरीक्षण करते हुए उपस्थित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को तेजी से पूर्ण करते हुए करते किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग उनके द्वारा स्वयं की जाती रहे ।
तत्पश्चात मयूर महेश्वरी,उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के कानपुर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मर्चेंट चेंबर हॉल का निरीक्षण किया गया । मर्चेंट चैंबर हॉल में भारत के राष्ट्रपति का प्रस्तावित कार्यक्रम है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक गण के साथ विस्तरित बैठक कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ।