
कानपुर । जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आज उर्सला अस्पताल के बर्न वार्ड का निरीक्षण किया गया । उर्सला अस्पताल के बर्न वार्ड में एसबीआई द्वारा सीएसआर फण्ड से 2 वॉटर कूलर तथा 4 एसी दान किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा वॉटर कूलर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया । उन्होंने वाटर कूलर को चालू कर उसका पानी पिया। उन्होंने इस अवसर पर शहर के सभी संभ्रांत सक्षम व्यक्ति से अपील करते हुए कहा कि अस्पतालों में आवश्यकतानुसार आवश्यक वस्तुओं का दान उनके द्वारा किया गए । उनके द्वारा किए गए दान से जरूरतमंद लोगों को सीधे लाभ पहुचेगा । सभी लोग इस कार्य मे आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। जिलाधिकारी ने बर्न वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से इलाज के विषय में जानकारी की तो परिजनों ने बताया कि उन्हें इलाज बेहतर मिल रहा है उन्हें किसी प्रकार को कोई समस्या नही है ।
उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती मरीजों का इलाज बेहतर हो उनके इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए ।
इस अवसर पर एसबीआई बैंक के डीजीएम श्री नीलेश द्विवेदी तथा उर्सला के डॉक्टर उपस्थित रहे ।