
फतेहपुर । पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खखरेरु थाना पुलिस ने डीपी एक्ट की वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है ।
खखरेरु थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना क्षेत्र के पनिहा बाबा वहद गुरसेडी से उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार हमराह कांस्टेबल संदीप,नितीन यादव व महिला कांस्टेबल गुड़िया की टीम ने पनिहा बाबा वहद गुरसेडी से डीपी एक्ट की वांछित अभियुक्ता सुमन देवी 38 वर्ष पत्नी स्व. कमलेश सिंह निवासिनी सूरतपुर महिमा पुर थाना खखरेरु को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।