
फतेहपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर संतोष राय की अध्यक्षता में आज आगामी विशेष लोक अदालत 29 मई 2022 के सफल आयोजन एवं आरबीट्रेशन के निष्पादन वादो के अधिकाधिक निस्तारण के सम्बन्ध में फाइनेन्स कम्पनियों के मैनेजर,लीगल एडवाइजर एवं सम्बन्धित अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहूत की गयी ।
उक्त बैठक में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर,शिवबरन सिंह मैनेजर श्रीराम ट्रान्सपोर्ट फाइनेन्स कम्पनी,संजय शुक्ला ब्रान्च मैनेजर श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेन्स लिमिटेड,अमित कुमार तिवारी, सय्यद नाजिस रज़ा लीगल एडवाइस मैनेजर,अजय गुप्ता लीगल एडवाइजर,अशीष कुमार सिंह लीगल मैनेजर,आशुतोष कुमार मिश्रा लीगल एडवाइस मैनेजर उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा उपस्थित फाइनेन्स कम्पनियों के मैनजर को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से सर्वप्रथम ऐसे मामले चिन्हित करे जिनका मूल्य ₹50000 से कम है । उन मामलों को सुलह समझौता के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर पक्षकारों से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक निस्तारण कराने का प्रयत्न करे । ऐसे मामले जिनमें पक्षकार की आर्थिक स्थिति अच्छी न हो, उन मामलो में निस्तारण कराते समय पक्षकारो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वादों का नियमानुसार निस्तारण कराया जाए ।
माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा धारा 33 मध्यस्थत्म और सुलह अधिनियम 1996 के विधिक प्रावधान को सन्दर्भित करते हुए उपस्थित सम्मानित अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से न्यायालय में लम्बित ऐसे वादों में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण कराने का प्रयत्न करे । उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि आरबीट्रेशन के निष्पादन वादो का निस्तारण कराते समय बकायादारो के साथ उदार रहकर सहयोग दे । उपस्थित सभी अधिकारियों को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के अधिकाधिक निस्तारण किये जाने के लिए समूहिक प्रयत्न किये जाने के लिए निर्देशित किया गया ।
सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत के लिए न्यायालय द्वारा प्रेषित नोटिसों का ससमय तामिला कराया जाना सुनिश्चित करे ।