
बिन्दकी/फतेहपुर । उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद बिंदकी का बुलडोजर चला और व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया । जिसके चलते नालों की सफाई हुई भारी मात्रा में सिल्ट निकाली गई । जिससे आने वाले बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या खत्म हो सके । एसडीएम ने सख्त हिदायत दी कि सभी लोग अपने घरों दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटा लें जिससे नाला नालियों की सफाई हो सके वरना पालिका द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जाएगा । जिससे हानि भी हो सकती है ।
आज शनिवार की सुबह से ही एसडीएम बिंदकी अवधेश कुमार निगम तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरूपमा प्रताप की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद का बुलडोजर अतिक्रमण पर चलाया गया ।
बिंदकी नगर के ललौली चौराहे में कई मकानों के सामने तथा दुकानों के सामने व्यापक रूप से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया और नाले की व्यापक रूप से सफाई की गई । जिसके चलते भारी मात्रा में सिल्ट निकाली गई । आगामी बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या ना होने पाए । इसके कारण नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार व्यापक पैमाने पर नालियों के ऊपर के अतिक्रमण हटाने का काम चलाया जा रहा है । इसी क्रम में ललौली चौराहे में व्यापक ढंग से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया ।
एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने घरों तथा प्रतिष्ठानों के सामने अतिक्रमण कर रखा है । नालों के ऊपर पक्का स्थाई निर्माण कर लिया है । जिससे नाला की सफाई करने में दिक्कत आ रही थी । इसी को देखते हुए जेसीबी के द्वारा नाला के ऊपर का अतिक्रमण हटाया गया और नाला की सफाई कराई गई है ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई प्रवेशक धर्मेंद्र यादव सहित नगर पालिका परिषद की अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे साथ में कोतवाली का भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा ।