
बिन्दकी/फतेहपुर । मारपीट की तीन अलग-अलग घटनाओं में 4 लोग घायल हुए पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार दरबेशाबाद गांव के समीप मुचनु बाबा मंदिर के निकट माइनर में स्नान करते समय युवकों के बीच मामूली कहासुनी में मारपीट हो गई जिसमें मनीष उम्र 18 वर्ष पुत्र मटरु तथा अरुण उम्र 16 वर्ष पुत्र बसंत निवासी दरवेशाबाद कोतवाली बिंदकी को गांव के ही अंकुश,अतुल तथा हिरन ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित मनीष तथा अरुण दोनों पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
उधर कोतवाली क्षेत्र के बूंदी का डेरा गांव में घरेलू विवाद के चलते राम कुमारी देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी रामकुमार को उसके ससुर भूरा प्रसाद देवर संदीप दूसरे देवर अभिषेक तथा प्रियंका देवी पत्नी संदीप ने मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित महिला राम कुमारी देवी पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत की ।
इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में घरेलू विवाद के चलते प्रतिभा देवी उम्र 26 वर्ष को उसके पति आशुतोष कुमार ने मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत किया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पीड़ित महिला का मेडिकल कराया है ।