
फतेहपुर । अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 3 लोग घायल हो गए तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य बिंदकी में भर्ती कराया गया । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही । सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा बकेवर मार्ग में शंकर नगर गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक में सवार पिंटू उत्तम उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश चंद उत्तम निवासी कलाना सराय जहानाबाद तथा उसी बाइक में सवार राहुल उत्तम उम्र 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोविंद उत्तम निवासी कलाना थाना जहानाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के दरौटा लालपुर गांव के समीप बिंदकी कटिलिहा मार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक राकेश कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र जगदेव प्रसाद निवासी कोरिया थाना सजेती जनपद कानपुर गंभीर घायल हो गया । दुर्घटना के बाद राकेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार बाइक द्वारा अपने बहन के घर जाफरगंज थाना क्षेत्र के निबावर गांव जा रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।