
बकेवर/फतेहपुर । नहाते समय तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई । सरांय बकेवर हाइवे के किनारे स्थित पक्का तालाब में आज महेश रैदास नहाने आया था अचानक पैर फिसलने से गहराई में चला गया जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई ।
मृतक बकेवर अपनी रिश्तेदारी में बेटी की शादी का कार्ड देने आया था । महेश रैदास उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम धमना थाना मलवां का निवासी है ।
जानकारी के अनुसार महेश बकेवर निवासी अपनी बहन शान्ति को बेटी पुष्पा की शादी का कार्ड देने आया था ।
आज सोमवार सुबह महेश बकेवर कस्बा स्थित पक्के तालाब में नहाने गया था । जहां पर उसकी डूबने से मौत हो गई । मृतक महेश के तीन पुत्री सपना,पुष्पा,निशू व दो पुत्र कमल और रामबाबू है । बड़ी बेटी सपना का विवाह पूर्व में हो चुका था । महेश ने बेटी पुष्पा की शादी नौरंगा कानपुर नगर में तय की थी । जो 11 जून को होनी है। । पत्नी माया देवी का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक के बहनोई ननकऊ ने थाने में तहरीर दी ।
थानाध्यक्ष गिरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।