
बीजेपी के सांसद डॉ सुब्रमण्यण स्वामी ने कहा है कि ये बताने की बजाय कि कितना ऑक्सीजन मौजूद है, सरकार को ये बताना चाहिए कि कितनी ऑक्सीजन सप्लाई की गई है और किस-किस अस्पताल को दी गई है ।
सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, बीते साल अक्तूबर में स्वास्थ्य मामलों की संसदीय समिति ने ऑक्सीजन सिलिंडरों के आउटपुट और सप्लाई में भारी कमी की चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार ने इसकी परवाह नहीं की ।
Govt should stop saying how much O2 is available but tell us how much has been supplied and to which hospital. As far back as October 2020, the Standing Committee of Parliament for Health had warned of the acute shortage in O2 cylinders in output & supply. Govt did not bother.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 3, 2021
स्वामी के ट्वीट पर अजिन थॉमस नाम के एक व्यक्ति ने सवाल किया कि आप भी तो व्यवस्था का हिस्सा थे ?
इसके उत्तर में में स्वामी ने कहा, “मैं संसदीय समिति का सदस्य था और संसद के ज़रिए सरकार कर रिपोर्ट पहुंचा कर हमने अपना काम किया । व्यवस्था का हिस्सा होने के नाते मेरा काम वहां ख़त्म हुआ । इसके आगे मेरी या अन्य सासंदों की कोई भूमिका नहीं । अगर कार्यान्वयन का काम भी सासंदों के हाथों में होता तो भारत को प्रधानमंत्री की ज़रूरत नही ।”
I was part of the Standing Committee and we did our job and reached the Report via Parliament to Government. There ended " my part of the system". I and other MPs have no role beyond that. If implementation is also within MPs power then India does not need a PM
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 3, 2021