
फतेहपुर । अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 3 लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरबेशाबाद गांव के समीप स्वामी सरस्वती विज्ञानानंद विद्यालय के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक में सवार श्याम पाल उम्र 25 वर्ष पुत्र राम प्रकाश पाल निवासी आलियाबाद कोतवाली बिंदकी घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । श्याम पाल को इलाज के लिए एंबुलेंस 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
वहीं दूसरी ओर जाफर गंज थाना क्षेत्र के गहरुखेड़ा गांव के समीप दो बाइकों में तेज भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक में सवार फूल सिंह उम्र 18 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांजर थाना जाफर गंज तथा दूसरी बाइक में सवार विनोद कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद निवासी बाकरगंज पक्का तालाब फतेहपुर कोतवाली फतेहपुर घायल हो गए दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें गंभीर फूल सिंह को प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर लेकर कर दिया गया वहीं दूसरी ओर घायल विनोद को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल पर किया गया ।