
कानपुर । कानपुर जनपद की नरवल तहसील के तत्वाधान में मंगलवार को तहसील नरवल के उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी को नशा मुक्त करने का आवाहन ज्ञापन सौंपा गया तथा जिसके ततपश्चात शासन द्वारा मंगलवार को अनुमति देने के बाद घर-घर शराब का लाइसेंस उपलब्ध हो जाने नशे के व्यापार और सामाजिक समरसता को नष्ट करने के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से सम्बंधित तहसील नरवल के उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी को एक ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञानेश तिवारी तहसील अध्यक्ष भगवती मानव कल्याण संगठन
शाखा नरवल,कानपुर नगर ने बताया कि आज मंगलवार को भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में होमबार लाइसेंस (उ.प्र. आबकारी अधिनियम में संशोधन) के विरुद्ध मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नरवल को सौंपा गया । जिसमें शराब बंदी की मांग करते हुए नये आबकारी संशोधन को वापस लिये जाने की मांग की गई कि एक तरफ सरकार महिलाओं व युवाओं के लिए नए-नए कल्याणकारी नियम बना रही है तो वहीं दूसरी तरफ शराब के ठेकों को बढ़ावा दे रही है घर-घर शराब अर्थात जहर को बढ़ावा देना निहायत गलत है जिसका भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विरोध करती है और मांग करती है कि इस नए सोमवार आबकारी संशोधन को वापस लिया जाए और प्रदेश को नशा मुक्त घोषित किया जाए । इस अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।