
फतेहपुर । उचित दर विक्रेता माह मई का नियमित वितरण कल 02 जून से 10 जून के मध्य ई-पाॅस मशीन के माध्यम से अवश्य वितरण कर दें ।
यह जानकारी देते हुए एआरओ (क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी) मनोज कुमार उत्तम ने क्षेत्रीय उचित दर राशन विक्रेताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिस खाद्यान्न को मई माह के नियमित वितरण के लिए जो उठान किया गया है । उसे कल 02 जून से 10 जून 2022 तक अवश्य वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से कर दे ।