
बिन्दकी/फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे पाताल अभियान के तहत बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बीते दिन उपनिरीक्षक रामू यादव ने पुलिस बल के साथ अमौली मोड़ गांव बाहर खजुहा रोड में चेकिंग के दौरान अभियुक्त राम प्रताप विश्वकर्मा उर्फ लल्लू 48 वर्ष पुत्र श्री पाल निवासी ग्राम चौहान थाना हथगांम से चार अवैध देशी तमंचा व चार कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया । कडाई से की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राम प्रताप विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वह शस्त्र बनाकर बेचता है ।
उसका एक दोस्त रामू उर्फ राम बाबू 40 वर्ष पुत्र जियालाल निवासी अल्लीपुर बहेड़ा थाना सुल्तानपुर घोष शस्त्र बनाने के उपकरण व बने शस्त्रों के साथ बैठा है । जिसकी निशानदेही पर क्षत्रपाल के बंद भट्ठे में दबिस दी गई जहां पर रामू पासवान पुलिस से बचाव हेतु पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया । वही खंडहर के कमरे पर अवैध बनाने के उपकरण व एक पिस्टल के साथ 14 अवैध असलहे बरामद किए गए । दोनों अभियुक्तों पर पुलिस ने आयुष अधिनियम व 230,2022 धारा 307 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर राम प्रताप विश्वकर्मा को न्यायालय के समक्ष पेश किया । जिसके खिलाफ लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं ।फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है ।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दिया कि पाताल अभियान के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव सहित पुलिस बल ने किया है । यह अवैध शस्त्र फैक्ट्री 1992 से शस्त्र बनाने व बिक्री करने का काम किया जा रहा है । फरार अभियुक्त की जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की ओर से पुलिस टीम कोतवाली बिन्दकी को दस हजार रुपए से पुरस्कार दिया गया है ।