
भारत प्रशासित कश्मीर के शोपियाँ ज़िले में एक निजी वाहन में धमाके से 3 जवान घायल हो गए हैं । सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है ।
A #blast took place inside a private hired vehicle at Sedow, #Shopian. 03 soldiers injured & shifted to Hospital. Nature & source (blast due to grenade or already planted IED inside vehicle or malfunctioning of battery) of blast being investigated & will be shared: IGP Kashmir
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 2, 2022
आईजीपी कश्मीर ने कहा है कि धमाके की वजह ग्रेनेड-आईईडी है या फिर बैटरी की दिक्क़त, ये जाँच की जा रही है और जल्द ही इसका कारण साझा किया जाएगा ।
धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर ली गई और तलाशी जारी है । घायल सैनिकों को पहले ज़िला अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है । यहां दो सैनिकों की स्थिति स्थिर है, जबकि एक की हालत गंभीर है ।
इससे पहले शोपियां में ही चरमपंथियों ने फ़ारूक अहमद शेख़ नाम के एक नागरिक पर फ़ायरिंग की थी । शेख़ को पैर में चोट आने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।
#Terrorist fired upon one #civilian Farooq Ahmad Sheikh in Chidren, Keegam area of #Shopian. He got injury in leg & has been shifted to hospital. His condition is stated to be stable.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 1, 2022