
फतेहपुर । जिला युवा कल्याण अधिकारी फतेहपुर मनोज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेन्चर अवार्ड -2021 हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं । ये प्रस्ताव जल, थल एवं वायु क्षेत्र में सम्पादित एडवेन्चर (साहसिक कार्यों) के लिए दिये जाते हैं ।
आवेदन पत्र 07 जून 2022 सायं 03 बजे तक कार्यालय कक्ष सं० 13,विकास भवन,फतेहपुर में जमा किये जा सकते हैं । इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी,फतेहपुर के उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।