
बिन्दकी/फतेहपुर । शासन की मंशा के अनुरूप लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है । इसी के चलते आज शुक्रवार को नगर पालिका परिषद तथा लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध निर्माण हटाया गया ।अस्थाई अवैध निर्माण में बुलडोजर गरजा अस्थाई निर्माण ढहा दिया गया । वही सड़क के बीच से दोनों और नाप की गई और निशान लगाए गए । अतिक्रमण कारियों को हिदायत दी गई कि एक सप्ताह के अंदर अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले । अगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया तो उनका नुकसान भी हो सकता है । इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा ।
आज शुक्रवार को एक बार फिर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रही । लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में नगर के मोहल्ला पुरानी बिन्दकी मां ज्वाला देवी मंदिर से अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया । इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा । अस्थाई अवैध अतिक्रमण को मौके पर हटाने का काम किया गया । वही राजस्व अभिलेख के नक्शे के अनुसार बीच सड़क से दोनों और पीडब्ल्यूडी की टीम के कर्मचारियों ने लाल निशान लगाएं । अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वह अपना अवैध अतिक्रमण 7 दिन के अंदर स्वयं हटा लें वरना बुलडोजर द्वारा उनका अतिक्रमण हटाया गया तो अधिक नुकसान हो सकता है ।
इस बड़ी कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मचा रहा । इस मौके पर नायब तहसीलदार घनेंद्र प्रताप सिंह,पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता अजीत सिंह,नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला,नगर पालिका परिषद के सफाई पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार, सफाई नायक रोशन दुबे, नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता प्रवीण कुमार,कस्बा लेखपाल भान सिंह,लेखपाल अनुराग बाजपेई,रणवीर सिंह यादव के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।