
फतेहपुर । भारत के प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ जी ने आज 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश के अवसर पर औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 (Ground Braking Ceremony @3.0) का शिलान्यास इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया । जिसका सजीव प्रसारण जनपद फतेहपुर में विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता,मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में लाभार्थियों को दिखाया गया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार युवा शक्ति पर भरोसा किया है जिनका सपना, संकल्प, समर्पण साकार होते दिखायी दे रहा है, मैं वाराणसी का सांसद हू, आप लोग वाराणसी को देखे बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे । रु0 80 हजार करोड से अधिक का निवेश हो रहा है जिससे उत्तर प्रदेश में नए रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे । आजादी के 75वे वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, भारत दुनिया का तीसरा कंज्यूमर वाला देश है ।
बीते वर्ष में 417 मिलियन डॉलर का रिकार्ड बनाया है । पुरानी नीतियों में सरकार सुधार कर रही है । एनडीए की सरकार अपने 08 वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक किया है इस दौरान अनेक क्षेत्रों पर काम करके अपनी पहचान बनाई है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है जिससे उद्योगपतियो को उद्योग लगाने में काफी सहूलियत मिल रही है । उत्तर प्रदेश की जनता योगी आदित्यनाथ जी की सरकार पर भरोसा करके पुनः सरकार बनायी है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 21वीं सदी में उत्तर प्रदेश भारत को ग्रो स्टोरी बनेगा । उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जिसमे अलग अलग मौसमो में फल, सब्जी की बहार होती है और गंगा-यमुना-सरयू-घाघरा आदि के माध्यम से विकास होगा ।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 80,224 करोड़ रुपए की परियोजना का निवेश उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है जिससे 05 लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा रिफॉर्म, परफार्म एवं ट्रांसफॉर्म पर कार्य करते हुए प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है ।
विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी और वर्ष 2017 में प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, जिनका संकल्प था कि नवजवानों को रोजगार दिया जाए आज वह सपना साकार हुआ । भाजपा सरकार का नारा था कि सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास के साथ डबल इंजन की सरकार काम कर रही है जिसमे सभी वर्गों के लोगो को छूट के साथ ऋण उपलब्ध करा रहे है जिससे लोग अपने पैरों पर खड़े हो सके । उन्होंने कहा कि लाभार्थी आवेदन डालते है जिसमे बैंक स्तर पर दिक्कतें आती है जिसे उपायुक्त उद्योग व बैंक प्रबंधक आपस मे समन्वय बनाकर पत्रावलियों का निस्तारण कराये । उपायुक्त उद्योग से कहा कि ऐसे कार्यक्रम में टूल्स किट का वितरण ब्लाक स्तरों पर कराया जाए जिससे कि विभाग की योजनाओ का गांव-गांव में जानकारी हो सके और योजना से लाभ ले सके ।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि 3.0 फेज का आयोजन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है जिससे प्रथम या द्वितीय फेज के लोग लाभान्वित हुए है जिसमे उद्यमियों के विश्वास बढ़ा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश के माध्यम से उद्यमी अपना उद्योग लगा सके और नवजवानों को रोजगार मिले । उन्होंने कहा कि बैंकों से ऋण लेने के बाद समय से ऋण की वापसी करे जिससे बैंक भी विश्वास रखे । हमारी सरकार में कोई भेदभाव नही है सभी वर्गों के लोगो को उद्योग लगाने के प्रति प्रोत्साहित कर रही है, जिससे बेरोजगारी दूर हो सके । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश में रु0 80 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश किया जा रहा है ।
विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगो का पलायन जो हो रहा था वह पूरी तरह बंद हो गया है श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी उद्यमियों को उद्योग लगाने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ ।
वर्ष 2018 में अनेक उद्यमी आकर उद्योग की स्थापना की, जिससे नवजवानों को रोजगार मिला । पूर्व की सरकारों में विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे परंतु भाजपा की सरकार बनने के बाद ऑनलाइन आवेदन किये जाते है, जिससे लोगो को बड़ी सहूलियत मिल रही है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रु0 80 हजार करोड़ से अधिक के कार्य सम्पन्न होंगे जिससे काम मिलने पर अपराध में भी कमी होगी । उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिन लोगो ने सपना नही देखा था, जिन्हें सपना साकार करके दिखा दिया है । अच्छी सोंच के साथ ऊपर उठकर कार्य करे, विभाग द्वारा जो प्रशिक्षण दिया गया है, जनता हित पर कार्य करे और दूसरो को भी योजना से लाभान्वित करने के लिए जागरूक किया जाए ।
इस अवसर पर विधायकगणों द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत बढई,दर्जी,बियूटी पार्लर में प्रशिक्षार्थियों में संगीता देवी,अर्चना देवी,रोशनी कुशवाहा,प्रियुष,सबनम,इजहर आलम,मैसुक अली,अंकिता,अंजली देवी, किरन देवी, सीमा देवी,शारदा देवी को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए और नाई,लोहार ,बढई,हलवाई,दर्जी के लाभार्थियों में सोनम,शिवप्रताप,श्रीमती अमीरा जुबैर, शिवानी मौर्य, श्रीमती सलेहा खातून, कहकशा खातून,श्रीमती अरसीमा इकबाल,शारदा प्रसाद, संदीप कुमार, महेश , चंद्रभान, मो0 जैद, अंगद प्रसाद, रजऊ, रामगुलाम एवं शालिनी गौतम को टूल किट वितरित किये गए ।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने कहा कि अपने व्यस्तम समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं और जो भी सुझाव दिए गए है, उन्हें ब्लॉक स्तर पर सम्पन्न कराये जाएंगे । उन्होंने कहा कि लाभार्थी योजनाओ से जुड़ गए है वह अपने पास पड़ोस के लोगो को जानकारी देकर योजनाओ के बारे में जागरूक करें ।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह,एलडीएम , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी सहित लाभार्थी व उद्यमी उपस्थित रहे ।