
एक ओर पूरी दुनिया जहां महंगाई की मार झेल रही है वहीं अपने देश के अरबपतियों पर इसका असर कम ही पड़ता दिख रहा है । साल 2022 में जहां दुनियाभर के अरबपतियों को 10 खरब डॉलर का घाटा हुआ, वहीं देश के अरबपतियों ने अपनी 99% संपत्ति को बचा लिया है ।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं ।
उन्होंने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को पछाड़ दिया । ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक बीते दो दिनों में RIL के शेयर की कीमतों में आए उछाल के कारण अंबानी की नेटवर्थ 99.7 अरब डॉलर यानी करीब 7.73 लाख करोड़ रुपए हो गई ।
अडाणी की नेटवर्थ 98.7 अरब डॉलर यानी 7.66 लाख करोड़ रुपए है । फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट में भी मुकेश अंबानी आगे निकल गए हैं ।
ब्लूमबर्ग की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 8वें और गौतम अडाणी 9वें नंबर पर है ।
पहले नबंर पर टेस्ला और स्पेसएक्स को CEO एलन मस्क हैं । उनकी नेटवर्थ 227 अरब डॉलर, यानी करीब 17.6 लाख करोड़ रुपए है ।
दूसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैे, जिनकी नेटवर्थ 149 अरब डॉलर यानी करीब 11.5 लाख करोड़ रुपए है ।
तीसरे नंबर पर 138 अरब डॉलर यानी 10.71 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं । वे LVMH के चेयरमैन हैं । LVMH दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स मेकर कंपनी है ।