
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना असोथर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 67/22 धारा 304 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त राहुल उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र गोरेलाल पाल निवासी अयाह थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 84/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना असोथर जनपद फतेहपुर पंजीकृत किया गया है ।