
जहानाबाद/फतेहपुर । खेत में काम कर रही महिला को दबंगों ने इस कदर मारा पीटा कि उसका गर्भपात हो गया । दबंगों ने बीच बचाव करने वाले परिजनों को भी बुरी तरह पीटा ।
घटना की शिकायत भुक्तभोगी महिला ने किया किंतु थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया तो महिला ने क्षेत्राधिकारी बिंदकी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है ।
भुक्तभोगी महिला रुपा पत्नी दीपू निवासी गडरियनपुर मजरे बिरनई थाना जहानाबाद ने क्षेत्राधिकारी बिन्दकी योगेंद्र सिंह मलिक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गत 02 जून 2022 को जब वह अपने ससुर हीरा लाल पुत्र रजवा के साथ दोपहर लगभग 03 बजे घर से जुड़े खेत में साफ सफाई का काम कर रही थी उसी दौरान गांव के ही राम शंकर पुत्र रामनाथ अपने 4-5 रिस्तेदारो के साथ आकर अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे जिससे उसका गर्भपात हो गया । दबंगों ने ससुर को भी बुरी तरह गाली गलौज करते हुए मारा पीटा । शोर सुनकर जब उसकी जेठानी सीमा पत्नी महेश ने बीच-बचाव करना चाहा तो उसे भी उक्त दबंगों ने मारा पीटा ।
भुक्तभोगी रुपा ने क्षेत्राधिकारी बिन्दकी से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है ।