
कानपुर । महाराजपुर थाना में नरवल उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।
सोमवार को नर्वल उप जिलाधिकारी आयुष चौधरी व क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव के नेतृत्व में महाराजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई ।
बैठक में कस्बे के सम्मानित लोगों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता और सपा कार्यकर्ता एवं मुस्लिम धर्मगुरुओं और कस्बा वासियों से चर्चा की वही नरवल एसडीएम व सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने बैठक में कहा कि आप लोग किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही किसी प्रकार का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें । अगर कोई भी अराजकतत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें तो ऐसे में स्वयं निर्णय न लेकर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दें । मन्दिर, मस्जिद के आसपास कोई सन्दिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना फौरन पुलिस को दें । अगर कोई मन्दिर में कोई बड़ा अयोजन कर रहा है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें ।
सीओ ऋषिकेश यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर जाति या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे या दंगा भड़के ऐसी अफवाह फैलाना साइबर क्राइम माना जाता है । सोशल मीडिया में इस तरह की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली ।
पुलिस के मुताबिक नमाज के बाद कुछ लोगों ने वहां की दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया जिसका विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया ।
इस बात को लेकर आपस में टकराव हुआ और पत्थरबाजी की घटना हुई । जिसके बाद शहर से लेकर गांव तक का प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए महाराजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई ।
इस मौके पर नरवल एसडीएम आयुष चौधरी व सीओ सदर ऋषिकेश यादव महाराजपुर थाना अध्यक्ष सतीश सिंह राठौर, सरसौल चौकी इंचार्ज पवन कुमार तिवारी चन्द्रकांत मिश्र चौकी इंचार्ज पुरवामीर, सुनहैला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार व सम्मानित व्यक्ति के अलावा पत्रकारों ने पहुंचकर पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे ।