
कानपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंडिया बैंक हाथीपुर शाखा में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । शाखा प्रबंधक अजित कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री द्वारा जन समर्थ पोर्टल का शुभारंभ किया गया है इस पोर्टल से ग्राहकों को बहुत ही आसानी होगी । अगर ग्राहक को किसी तरह का लोन चाहिए तो वो जनसमर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर देगा और वो अपना स्टेटस भी चेक कर सकता है कि बैंक के द्वारा क्या कार्यवही की गयी है ।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने अपने बैंक स्टाफ के साथ वृक्षारोपण भी किया तथा उपस्थित लोगों से वृक्ष लगाने के लिए अपील भी की ।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक अजीत कुमार त्रिवेदी, पुष्पेश कुमार श्रीवास्तव, दीपिका कश्यप, रोहित यादव,विजय पांडेय बैंक मित्र आदि उपस्थित रहे ।