
जोनिहा/फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश को चोरी किए गए ₹29000 के साथ पकड़ लिया । तलाशी के दौरान बदमाश के पास से दो देशी बम भी बरामद हुए हैं । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया ।
जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह मुख्य की सटीक सूचना पर जोनिहा चौकी इंचार्ज महेश सिंह ने पुलिस बल के साथ चौकी क्षेत्र के शहजादीपुर मोड़ के पास से एक बदमाश संजीव कंजर पुत्र बाबूराम कंजर निवासी छोटेलाल पुर कोतवाली बिन्दकी को पकड़ा जिसके पास से चोरी किए गए ₹29000 बरामद हुए । जामा तलाशी के दौरान बदमाश संजीव कंजर के पास से दो देशी बम भी बरामद हुए । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया ।
मालूम हो कि आरोपी युवक ने एक दिन पहले रविवार की दोपहर जोनिहा कस्बे के समीप बांदा से कानपुर जा रही रोडवेज बस के अंदर एक यात्री कृष्णा यादव पुत्र सिद्ध गोपाल यादव निवासी रायपुरा थाना जसपुरा जनपद बांदा की जेब से ₹29000 निकाल लिए गए थे । जिसने मामले की सूचना जोनिहा चौकी इंचार्ज महेश सिंह को दी थी । जिसके चलते लगातार पुलिस चौकसी और मुखविर की सटीक सूचना पर अगले दिन आज सोमवार को आरोपी युवक संजीव कंजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से चोरी के ₹29000 बरामद हुए इसके अलावा 2 देसी बम भी बरामद हुए । चौकी इंचार्ज के अनुसार आरोपी युवक किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ था तभी मुखविर की सटीक सूचना पर दबोच लिया गया ।