
बिन्दकी/फतेहपुर । नगर पालिका परिषद बिन्दकी द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में सोमवार को जमकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा 17 दुकानदारों पर 8000 जुर्माना किया गया और अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा तोड़ भी दिया गया । इस मौके पर नगर पालिका परिषद के तमाम अधिकारी कर्मचारी तथा पुलिस बल मौजूद रहा ।
आज सोमवार को एक बार फिर नगर पालिका परिषद बिन्दकी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जमकर बुलडोजर गरजा ।
नगर के गांधी चौराहे से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना प्रारंभ हुआ और कृष्णा स्वीट हाउस के पास बजाजा गली सराफा बाजार होते हुए नगर पालिका परिषद का काफिला जूता गली तथा बर्तन बाजार में घुसा बर्तन बाजार तथा जूता वाली गली में जमकर बुलडोजर चला । जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा था उसको बुलडोजर से ढहा दिया गया । इतना ही नहीं अतिक्रमण कारी 17 दुकानदारों पर कुल ₹8000 जुर्माना किया गया और यह भी हिदायत दी गई कि आंधी से आक्रमण किया तो 4 गुना जुर्माना किया जाएगा और अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा । नगर पालिका परिषद की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा । मौके पर भारी भीड़ लगी रही ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार घनेंद्र प्रताप सिंह,नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरूपमा प्रताप,इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव,सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह,नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला,सफाई पर्य वेक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव,कस्बा लेखपाल भान सिंह,रणवीर सिंह यादव,राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद रविंद्र कुमार,नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे ।