
फतेहपुर । उ०प्र० कृषि निर्यात नीति 2019 के अर्न्तगत एफ० पी०ओ० निम्बस ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर के द्वारा जैविक कान्ति मिशन के तहत जनपद के ग्राम लदिगवां में प्रमाणित जैविक कृषि एवं किसान सम्मेलन का आयोजन मुख्य अतिथि श्री ऋषिरेन्द्र कुमार(आई0ए0एस0) निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
श्री ए० के० तोमर प्रबन्धक जैविक कान्ति के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जैविक क्रांति मिशन एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया । उपनिदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग की योजनाओ एवं एफ०पी०ओ० निर्माण एवं विकास की योजनाओं की जानकारी देते हुए जैविक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
उपजिलाधिकारी सदर श्री नन्द प्रकाश मौर्य द्वारा सम्बन्धित विभागो द्वारा वर्तमान में संचालित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु किसानो को जागरूक करते हुए जिला प्रशासन के स्तर से जो भी मदद होगी उसका हर सम्भव प्रयास करके आपको लाभ दिलाया जायेगा का अस्वासन दिया गया ।
श्री अवधेश कुमार उत्तम सहायक कृषि विपणन अधिकारी कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा किसानो को कृषि निर्यात एवं उनसे किसानो को होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी । श्री ऋषिरेन्द्र कुमार आईएएस निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय लखनऊ के द्वारा किसानो को जैविक खेती करने को प्रोत्साहित किया गया एवं क्लस्टर बनाकर एफ० पी० ओ० के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना उo प्रo कृषि निर्यात नीति के अर्न्तगत प्राविधानिक लाभो यथा परिवहन अनुदान,क्लस्टर प्रोत्साहन राशि,नवीन प्रसस्करण इकाई लगाने आदि का लाभ उठा सकते है की जानकारी प्रदान की गयी । इसी क्रम में बी० पी० सी० एल० के प्रबन्ध निदेशक श्री मनोज गांधी द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यारपण करके स्वागत किया गया । जैविक किसान श्री अनुराग सिंह ने एपीडा से प्रमाणित 50 बीघा भूमि पर जैविक खेती पर अपना अनुभव की जानकारी दी गयी । श्री विकास द्विवेदी प्रमोटर जैविक कान्ति मिशन के द्वारा कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस मौके पर उपनिदेशक कृषि श्री राममिलन परिहार,श्री अवधेश कुमार उत्तम सहायक कृषि विपणन अधिकारी कानपुर मण्डल कानपुर व श्री विनोद कुमार ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक आदि उपस्थित रहे ।