
फतेहपुर । आज लगभग 10:30 बजे गंगा नदी में स्नान करने गए 07 युवक गंगा नदी में डूबे, 04 की मौत 03 को पुलिस व ग्रामवासियों की मदद से बचा लिया गया है ।
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने बताया कि मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत शासन द्वारा अनुमन्य धन राशि ₹04-04 लाख देने की कार्यवाही की जा रही है ।
आज थाना हुसेनगंज के मातिनपुर में फैजान (20 वर्ष) पुत्र इशरत अली,निवासी -हुसेनगंज,मो0 सैफ (20 वर्ष) पुत्र असलम निवासी-हुसेनगंज,जमनव (18 वर्ष) पुत्री ताहिर निवासी-अलीपुर हथगाम,सूफिया (13 वर्ष) निवासी जमरावा जनपद फतेहपुर,अमीरे हसन पुत्र अली हसन की लड़की के विवाह कार्यक्रम मातिनपुर में आये थे । जिनकी गंगा नदी में नहाते समय मृत्यु हो गयी है । शेष में अनस (22 वर्ष) पुत्र श्री शहजादे निवासी-बकन्धा,अनस (24 वर्ष) पुत्र रईशा निवासी-परास (सैनी),समरीन (20 वर्ष) निवासी बाकरगंज फतेहपुर को गोताखोरों द्वारा बचा लिया गया है ।
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक ,अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार,उप जिलाधिकारी सदर श्री नन्द प्रकाश मौर्य,तहसीलदार सदर श्री रवि शंकर यादव व थाना प्रभारी हुसेनगंज ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुचकर मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया और मृतको के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत शासन द्वारा अनुमन्य 04-04 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की कार्यवाही की जा रही है ।