
कानपुर । महाराजपुर पुलिस व एसटीएफ टीम ने नेपाल से लाकर बिहार के रास्ते यूपी में खपाने के लिए आ रही चरस की बड़ी खेप कानपुर आउटर एसटीएफ के टीम ने बरामद कर ली । बिहार के तीन अभियुक्तों के पास से बरामद चरस अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये लागत की बताई जा रही है । कानपुर आउटर पुलिस और एसटीएफ की टीमें चरस तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है ।
वही घटनाक्रम के मुताबिक लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी का इनपुट मिलने से कानपुर आउटर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक तेज स्वरूप सिंह ने अपनी विशेष टीमों को अलर्ट रखा था । तभी सोमवार देर शाम बड़ी मात्रा में चरस आने की सूचना मिली शाम करीब 6:45 बजे सीओ सदर थाना महाराजपुर और एसटीएफ की टीम ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर महाराजपुर स्थित एमजीए कालेज के सामने प्रयागराज नेशनल हाइवे मार्ग पर चरस की खेप डिलीवर करने के लिए खड़े तीन युवकों को धर दबोचा युवकों की तलाशी लेने पर बैग से बड़ी मात्रा में चरस मिली जिसे वह नेपाल से लेकर आये थे ।
महाराजपुर पुलिस व एसटीएफ टीम ने अभियुक्तों के पास से 1680 रुपये भारतीय मुद्रा व 2050 नेपाली मुद्रा भी बरामद हुई एवं 3 मोबाइल भी बरामद किए पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम पता रौनक पटेल पट संतोष पटेल निवासी परेवा ढाला,रक्सौल मोतिहारी बिहार,मनोज चौधरी उर्फ मिस्त्री स्व लक्ष्मण चौधरी निवासी मिस्कोट,मोतिहारी,बिहार, मेराज आलम उर्फ आलिम भाई पुत्र मो अली अलीम धोबी निवासी राम गठवा पीपर पाती,मोतिहारी,बिहार बताया है वही
महाराजपुर पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 18.491 किग्रा चरस बरामद हुई ।
पूछताछ में बताया कि वो लोग चरस नेपाल से लाये थे जो फिरोजाबाद के एक डीलर को देने की बात हुई थी । फिरोजाबाद का डीलर माल लेने आने वाला ही था कि पुलिस द्वारा माल पकड़ लिया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में एलआईयू व आईबी को सूचना दे दी गई है । पूछताछ में प्रकाश में आया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में एक बहुत बड़ा गैंग काम कर रहा है जिसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई और शीघ्र ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपया है ।
वही गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ व महाराजपुर थाने से थानाध्यक्ष महाराजपुर सतीश राठौर उप निरीक्षक मोहम्मद फिरोज खान (एसटीएफ) उप निरीक्षक पवन तिवारी उप निरीक्षक पवन कुमार उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार मिश्रा हेड कांस्टेबल पद्माकर द्विवेदी हेड कांस्टेबल शिवकुमार हेड कांस्टेबल धर्मपाल (एसटीएफ) हेड कांस्टेबल मोहर सिंह (एसटीएफ) कमांडो राधेलाल आदि लोग मौजूद रहे ।