
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के नजफगढ़ गंगा घाट में मंगलवार को नहाने गए चार लड़के डूबने लगे । इन लड़कों की चीख पुकार सुनकर दो लड़कों को तो लोगों ने बचा लिया लेकिन दो लड़के की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान चारों लड़के दूर निकल गए और लहरों में डूबने लगे । इन चारों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग गंगा नदी में कूद पड़े और इन्हें बचाने का प्रयास किया । पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है ।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराजपुर पुलिस ने बताया कि
आज मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे सूरज पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 14 वर्ष, यश पुत्र भूपेंद्र सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी बगही बाकरगंज किदवई नगर,शौर्य प्रताप पुत्र रविप्रताप उम्र 12 वर्ष एवम शुभ पुत्र महेंद्र सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी नजफगढ़ थाना महाराजपुर कानपुर नगर गंगा में नहाने गंगा घाट पर आए ।
जहां गंगा में नहाते समय चार बच्चे डूब गए ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पहुंची महाराजपुर पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया । वहीं सूरज और यश को गंगा नदी से बाहर निकाल कर लाया गया । जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
वही नजफगढ़ गंगा घाट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गंगा नहा रहे चार लड़के गंगा के तेज धारा में बह गए जिसमें गोताखोरों ने दो लड़कों को सकुशल बाहर निकाल लिया तो वहीं दो लड़के की मौत हो गई घटना कि सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।