
फतेहपुर । अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल साइकिल सवार युवक की दूसरे दिन मौत हो गई युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे ।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी परमेश उम्र 32 वर्ष पुत्र हरिलाल सोमवार की शाम को साइकिल द्वारा पड़ोस के गांव में रिश्तेदारी में गया था और देर रात को रिश्तेदारी से वापस अपने गांव रायपुरा रहा था । तभी रायपुर चौराहे के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक परमेश गंभीर घायल हो गया परिजन काफी रात तक खोजबीन करते रहे । घायल युवक परमेश मिला तो हड़कंप मच गया घायल परमेश को परिजन अपने घर ले गए । मंगलवार की सुबह एक अस्पताल में भर्ती कराया । जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन घायल युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचे । जहां पर उपचार के दौरान युवक परमेश ने दम तोड़ दिया । युवक की मौत की कुछ होते ही भजनों में हड़कंप मचा रहा । परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे ।