
फतेहपुर । विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है । मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर के कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन (विश्व रक्तदान दिवस) की थीम ‘Donating blood is an act of solidarity . Join the effort and save lives के रूप में मनाया गया ।
जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेन्द्र सिंह द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए बताया कि दूसरों की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी है ।
चिकित्सको के अनुसार कोई भी स्वस्थ युवा रक्तदान कर सकता है । पुरुष हर 03 महीने में 01 बार सुरक्षित रक्तदान कर सकता है । जबकि महिला हर 04 महीने में रक्तदान कर सकती है । रक्तदान हम सभी के लिए मानव जीवन सुरक्षा को देखते हुए जरूरी है इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार मित्रों व आम आदमियों में जागरूक्ता बढाये इससे यह एक महत्वपूर्ण योगदान भी होगा जो स्वैछिक,बिना लोभ के रक्तदान से दूसरों के जीवन को बचाने के लिए है हम सभी को यह निर्णय लेना होगा कि हमारे रक्त से किसी के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है और किसी के परिवार को सुरक्षित कर सकता है हम सभी को इस रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए इसमे सभी कर्मचारियों ने शपथ लेकर यह कहा कि हम सब तैयार है मानव सेवा के लिए ।
इस शपथ कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आरके सिंह,डी०आई०ओ० डॉ० सुरेश कुमार,डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० पी० बी० सिंह,चिकित्साधिकारी डॉ० आफाक,डी० ए० ओ० संदीप कुमार सिंह,एड० आर० ओ० महेन्द्र सिंह लोधी,वरिष्ठ सहायक वसीम,डी० पी० ए० पंकज सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय सम्वनयक पुनीत कुमार श्रीवास्तव आदि 26 लोगो ने प्रतिभाग किया ।