
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के प्रेमपुर मोड में एनएच-2 मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महाराजपुर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह लगभग 11 बजे सरसौल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुर मोड पर बाइक से जा रहे हैं लोगों पर किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका नाम शिमला पुत्री प्रह्लाद निवासी मंधना थाना नरवल उम्र 22 वर्ष,निर्मला पत्नी दिनेश कुमार निवासी सतरौली थाना साढ़ उम्र लगभग 28 वर्ष,विकास पुत्र संत लाल वर्मा निवासी हाथीगांव उम्र लगभग 20 वर्ष को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से डाक्टरों ने शिमला एवं निर्मला की हालत गंभीर देखते हुए काशीराम हॉस्पिटल कानपुर के लिए रेफर किया गया । पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है । पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है ।