
कानपुर । महाराजपुर पुलिस ने आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया गया । वही एसपी आउटर ने बताया कि सर्विलांस टीम एवं स्वाट टीम एवं ट्रक चालक श्यामू वर्मा के 11 जून लखनऊ से सवारी के रूप में ट्रक में बैठकर ट्रक चालक को बन्धक बनाकर लूटे गये ट्रक 14 टायरा UP 41-AT-6195 की बरामदगी एवं अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु मामूर थे ।
सर्विलांस टीम द्वारा लूटे गये ट्रक की बरामदगी हेतु लखनऊ से घटनास्थल सिकठिया पुरवामीर तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूट चार्ट तैयार कर वीटीएस एवं टावर डम्प किया गया । इसके विश्लेषण से मोबाइल नम्बरो की जानकारी के आधार पर उनका लोकेशन लिया गया एवं गुप्त सूत्रो की मदद ली गयी तो आज 15 जून तिलसहरी टौस मार्ग पर घाटूखेंड़ा के पहले सड़क पर बबूल के जंगल के निकट उक्त ट्रक को बदमाशों द्वारा पश्चिमी बंगाल बेचने जाने की सूचना प्राप्त हुई इस पर पूरी पुलिस टीम को तीन टीमों में बाटंकर घेराबन्दी की गयी तो ट्रक सहित 7 अभियुक्तगणों को समय 1.35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है । ट्रक चालक श्यामू वर्मा द्वारा ट्रक को घूम फिर कर देखा गया तो ट्रक का नम्बर बदलकर UP72-AT-3272 लिख दिया गया है एवं ट्रक की फन्टी को भी पेन्ट द्वारा पोत दिया गया है ट्रक चालक द्वारा केविन में घुसकर इन्जन नम्बर एवं चेचिस नम्बर की पहचान की वही गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपना नाम पता पुलिस की पूछताछ में बताया
रीतेश गौतम पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी काजीखेंड़ा लालबंगला थाना चकेरी कानपुर नगर,विकास यादव उर्फ बउआ पुत्र गंगाशंकर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जंगलीखेंड़ा थाना बीघापुर जनपद उन्नाव,विकास कुशवाहा पुत्र जयराम कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी तिलसहरी खुर्द थाना महाराजपुर कानपुर नगर,विकास पाण्डेय पुत्र रमेश पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी भरसारे थाना लम्बुहा जनपद सुल्तानपुर,रोहित गौतम उर्फ मोहित पुत्र स्व0 राजेन्द्र गौतम उम्र 23 वर्ष निवासी राजपुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात,सुबोध यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव उम्र 23 वर्ष निवासी सरसौल थाना महाराजपुर कानपुर नगर,मुकेश महाजन उर्फ राजू पुत्र स्व0 मोहन चन्द्र उम्र 48 वर्ष निवासी सुभाष रोड हरजेन्द्र नगर थाना चकेरी कानपुर नगर,ताज वारसी पुत्र इसरार वारसी 24 वर्ष निवासी सरसौल कानपुर नगर अभियुक्तों के पास से 6 अवैध तमंचा,12 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए । पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर रही हैं ।