
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव की शिनाख्त व घटना की जांच पड़ताल में जुट गई । गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे हाथीपुर गांव रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष महाराजपुर सतीश सिंह राठौर ने बताया कि आज गुरुवार को महाराजपुर के अंतर्गत हाथीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए शव की शिनाख्त की श्याम यादव उम्र लगभग 50 वर्षीय बर्रा के रूप में हुई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई धीरेंद्र कुमार मिश्रा,एसआई रवि कुमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है । वहीं महाराजपुर पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है । उन्होंने कहाकि अभी कोई तहरीर नही मिली हैं । तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । हालांकि पुलिस द्वारा कानूनी विधिक कार्रवाई की जा रही है ।