
बिन्दकी/फतेहपुर । उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने एंबुलेंस सेवा 108 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक चिकित्सक डॉ० धर्मेंद्र सिंह सहित सभी कर्मचारी व नागरिक मौजूद रहे ।
आज गुरुवार को बिन्दकी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस सेवा 108 को रवाना किया ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री निगम ने कहा कि एंबुलेंस सेवा 108 की नई गाड़ी आने के बाद मरीजों को आने जाने में और भी आसानी हो सकेगी । उन्हें बिना किराया दिए अस्पताल पहुंचकर तुरंत उपचार मिल सकेगा । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा रही हैं ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ० धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है ।
इस मौके पर डॉ० महेंद्र आजाद,फार्मेसिस्ट राजकुमार साहू, फ़ार्मेसिस्ट रमाकांत,फार्मेसिस्ट बच्छराज,प्रमोद द्विवेदी उर्फ छोटू ,योगेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।