
फतेहपुर । तेलियानी विकासखंड में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर राघवेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार,उपाध्यक्ष कुमारी अर्पिता दुबे,जिलामंत्री रामबाबू कुशवाहा ,कोषाध्यक्ष विजय सिंह,संगठनमंत्री शिव दर्शन सिंह,संयुक्त मंत्री,योगेश साहू,प्रचारमंत्री मयंक सिंह,प्रांतीय प्रतिनिधि राम कृपाल संयोजक अंकित सिंह गौतम विशेष आमंत्रित सदस्यों में वरुण सिंह चंदन सिंह आशीष सिंह संरक्षक मंडल में विष्णु वर्मा श्री राम गुप्ता को रखा गया है । चुनाव प्रभारी संजय कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी पंचायत (ऐरायां) ने बताया चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ । सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन कर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया ।