
जौनपुर । विगत दिनों जफराबाद विधानसभा के अंतर्गत सिरकोनी ब्लाक के धनेजा गांव में आग लगने की वजह से मुसहर बस्ती के आग की चपेट में कई घर तबाह हो गए जिस की खबर सुनकर आज नेकी घर के तमाम सदस्यों द्वारा पहुंचकर कपड़े और बच्चों को किताबें ग्राम प्रधान सुनील निषाद जी के माध्यम से वितरित करवाया ।
नेकी घर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल शाम को जानकारी मिली कि गरीब मजबूर परिवार खाने पहनने को मोहताज है तो नेकी घर के कार्यकर्ताओं संदीप मौर्य,जितेंद्र शर्मा,चंदन विश्वकर्मा,सर्वेश द्वारा तत्काल कपड़ो और किताबो की व्यवस्था कर मदद की उम्मीद लेकर धनेजा गांव पहुंच कर गरीबों की मदद की ।
ग्राम प्रधान धनेजा द्वारा बताया गया कि नेकी घर के साथियों द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है हम इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं कि नेकि घर एक ऐसा मुहिम है जो तत्काल गरीब असहाय ओं को मदद मुहैया करवाता है ग्राम प्रधान सुनील निषाद के साथ ओमकार,दिनेश निषाद और नेकी घर टीम के डॉ जे पी मौर्या सुजीत मौर्य मुन्ना प्रधान कमलेश मौर्य आदि लोगों ने सहयोग किया ।