
कानपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने संबोधन में कहा कि श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिको के बच्चो के लिए संचालित विहान विद्यालय को अटल आवासीय विद्यालय मे समायोजित किए जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है किंतु जो कर्मचारी शिक्षक कार्य कर रहे हैं उनके भविष्य के लिए कोई योजना नही बनाई जा रही है । जिसके कारण शिक्षको और कर्मचारियों मे भय का माहौल बन रहा है ।
श्रम विभाग आवासीय विद्यालय कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष रेखा रानी ने बताया कि भवन निर्माण श्रमिको के बच्चो के लिए वर्ष 15 से विभिन्न जनपदों में बालक एवं बालिका के 24 विद्यालय संचालित है । जिसमे लगभग 350 शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यरत है ।
जिनको अटल आवासीय विद्यालयों में समायोजित करने से अनुभवी शिक्षक कर्मचारी मिलेंगे एसोसिएशन के संरक्षक प्रभात मिश्रा ने बताया कि जो कर्मचारी शिक्षक योग्यता धारण किए है । उन्हे अटल आवासीय विद्यालयों में समायोजित किया जाय एसोसिएशन के सचिव पवन मिश्रा उपाध्यक्ष प्रगति सिंह आदि पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकमत होकर समायोजन की मांग है ।